One Liner Set - 1426
किस प्रशस्ति में समुद्रगुप्त को पृथ्वी पर शासन करने वाला ईश्वर का प्रतिनिधि कहा गया है?
प्रयाग प्रशस्ति
किस प्रभाव द्वारा सुदूर तारों व गैलेक्सियों के पृथ्वी के सापेक्ष वेग तथा उनकी गति की दिशा ज्ञात की जाती है?
प्रकाश के डॉप्लर प्रभाव द्वारा
किस प्रधानमंत्री ने सबसे अधिक बार लोकसभा का चुनाव लडा था ?
अटल बिहारी वाजपेयी
किस प्रधानमंत्री ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था?
श्रीमती इंदिरा गांधी ने
किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में दल-बदल विरोधी विधेयक पारित हुआ?
राजीव गांधी के कार्यकाल में