One Liner Set - 1402

किस युद्ध को जीतने के बाद शेरशाह ने दिल्ली में अफ़ग़ान सत्ता की स्थापना की? 

चौसा का युद्ध


किस युद्ध के बाद जर्मनी एकीकरण संभव हो सका?

सूडान का युद्ध


किस यंत्र द्वारा अंतर्दहन पेट्रोल इंजनों में पेट्रोल तथा हवा का मिश्रण बनाया जाता है?

कारबुरेटर द्वारा


किस यंत्र के माध्यम से स्पेक्ट्रम की उत्पति की जाती है जिससे कि विभिन्न किरणों के तरंगदैर्ध्य को नापा जा सके?

स्पेक्ट्रो मीटर


किस यंत्र का सहायता से अधिक आवेशित कणों जैसे-इलेक्ट्रान आदि को त्वरित किया जाता है?

साइक्लोट्रोन