One Liner Set - 1393
किस रिट (Writ) का शाब्दिक अर्थ होता है-हम आदेश देते हैं?
परमादेश (mandamus)
किस रास्ट्रवादी नेता को राजनीति में अतिवादी और सामाजिक विषयों में रूढ़िवादी बताया गया है?
बाल गंगाधर तिलक को
किस राष्ट्रपति ने 26 जून 1975 को भारत में आपातकाल की घोषणा की थी?
फखरुद्दीन अली अहमद
किस राष्ट्रपति के चुनाव के समय दूसरे चक्र की मतगणना करनी पड़ी?
वी.वी. गिरि के
किस राष्ट्रपति की मृत्यु सर्वप्रथम अपने कार्यकाल में हो गई थी?
डॉ. जाकिर हुसैन की