One Liner Set - 1387
किस वायसराय की हत्या एक अफगान द्वारा चाकू मारने से हुई?
लॉर्ड मेयो की
किस वायसराय का संबंध ब्रेकडाउन प्लान से था?
लॉर्ड वेवेल का
किस वाद्य यंत्र वादक को पद्मश्री से लेकर भारत रत्न तक के सभी राष्ट्रीय सम्मानों से अलंकृत किया जा चुका है?
बिस्मिल्ला ख़ाँ
किस वाद्य यंत्र वादक को पद्म श्री से लेकर भारत रत्न तक के सभी राष्ट्रीय सम्मानों से अलंकृत किया जा चुका है?
बिस्मिल्ला खान
किस वर्ष से पूर्व उपरास्ट्रपति की सेवानिव्रत के पश्चात् पेंशन का प्रावधान नहीं था?
1997 ई. से पूर्व