One Liner Set - 1382

किस वायसराय सिविल सेवा परीक्षाओं में प्रवेश की आयु को 19 वर्ष से बढ़ाकर 21 वर्ष कर दी?

लॉर्ड रिपन ने


किस वायसराय सिविल सेवा परीक्षाओं में प्रवेश की अधिकतम उम्र सीमा 21 वर्ष से घटाकर 19 वर्ष कर दी थी?

लॉर्ड रिपन


किस वायसराय ने भारत में पहली बार ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा एवं मरम्मत की ओर ध्यान दिया?

लॉर्ड कर्जन ने


किस वायसराय ने चाय (असम) एवं कॉफी (नीलगिरि) की कृषि को प्रोत्साहित किया?

लॉर्ड कैनिंग ने


किस वायसराय ने अफगानिस्तान के संबंध में अहस्तक्षेप की निति अपनाई?

लॉर्ड लारेंस ने