One Liner Set - 1376

किस व्यक्ति ने गाँधीजी केनमक सत्याग्रह की तुलना नेपोलियन की पेरिस यात्रा से की थी? 

सुभाषचन्द्र बोस


किस व्यक्ति को द्वितीय अशोक कहा जाता है? 

हर्षवर्धन


किस व्यक्ति के बीच हॉटलाइन की शुरुआत हो गई है? 

नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री) और बराक ओबामा


किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम आवर्त सारणी का निर्माण किया था?

मेंडलीफ ने


किस वैज्ञानिक ने पोलोनियम तत्व की खोज की?

मैडम क्यूरी एवं पियरे क्यूरी ने