One Liner Set - 1359
किसके कार्यकाल में 1809 ई. में महाराजा रणजीत सिंह के साथ अमृतसर की संधि हुई?
लॉर्ड मिन्टो प्रथम
किसके कारण सार्वजनिक रोष की लहर उभरी जिसके फलस्वरूप जलियाँवाला बाग में ब्रिटिश द्वारा जनसंहार की घटना घटी ?
द रौलेट एक्ट
किसके उल्लंघन करने पर राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग लगाया जा सकता है?
संविधान का
किसके उत्सर्जन से समभारिक का निर्माण होता है?
बीटा किरण के
किसके आशीर्वाद से हरिहर एवं बुक्का ने विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की?
विद्यारंय ने