One Liner Set - 1336

किसी दल के टूटे या विवाद की स्थिति में उसके चुनाव चिह्न को जप्त कौन करता है ? 

निर्वाचन आयोग


किसी तत्व की परमाणु संख्या कौन-सी संख्या होती है?

नाभिक में प्रोटॉन की संख्या


किसी जानवर के दूध देने की क्षमता क्या कहलाती है?

पे-डिग्री


किसी जहाज को सबसे कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए किसे मार्ग बनाना चाहिए?

देशांतर को


किसी घडी में घंटे का काँटा 24 घंटो में कितने संपूर्ण चक्कर पूरे कर लेगा ? 

दो