One Liner Set - 1334
किसी पदार्थ का गलनांक एवं जमाव बिन्दु का मान -
समान होता है
किसी नेटवर्क पर ओन लाइन लिखित वार्तालाप को क्या कहा जाता है?
चैटिंग
किसी निश्चित कीमत पर विक्रेता के जरिए बेचने हेतु तैयार मात्रा क्या कहलाती है ?
पूर्ति
किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं?
डाप्लर प्रभाव
किसी द्विलिंगी फूल में यदि पुमंग एवं जायंग विभिन्न समय पर वयस्क बनते हैं तो इस इस प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
डिकोगेमी