One Liner Set - 1330
किसी वस्तु के गर्म होने का विश्वसनीय मापक है -
तापमान
किसी वस्तु की नकारात्मक आय लोच दर्शाती है आय में कमी होने पर वस्तु की क्रय की जाने वाली मात्रा ?
बढ़ेगी
किसी वस्तु की कीमत में परिवर्तन होने पर भी मांगी जानेवाली मात्रा यदि अपरिवर्तित रहती है तो माॅग की लोच कैसी होगी ?
लोचदार
किसी वस्तु की कीमत में काफी वृद्धि होने पर भी पूर्ति में कोई परिवर्तन नही हो तो इसे कहेगें ?
पूर्ण बेलोचदार
किसी वर्ग का मान जिसकी आवृति सबसे अधिक होती है उसे क्या कहते हैं?
बहुलांक