One Liner Set - 1318
कीचड मे सर्वाधिक मात्रा मे क्या उपलब्ध रहती है?
क्वार्टज
की बोर्ड की कीज जिन्हें विशेष कार्यों के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है उन्हें कहते हैं
फंक्शन कीज
किसे हीमोग्लोबिन के अभाब के कारण तथा रगहीन होने से उसे श्वेत रुधिर कणिकाए भी कहते है ?
ल्युकोसाइट
किसे रक्षात्मक पोषक तत्व कहा जाता है?
विटामिन को
किसे भारत के वैकल्पिक गवर्नर के रुप मे एशियाई विकास बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स पर नियुक्त किया गया है ?
राजीव महषि॔