One Liner Set - 2037
श्रीराम ने जिन वृक्षों की ओट से वानरराज बालि को मारा उनका क्या नाम था?
साल वृक्ष
श्रीराम को लक्ष्मण के प्राण बचाने के लिए संजीवनी बूटी का रहस्य किस वैद्य ने बताया?
सुषेण
श्रीमती किरण बेदी को कौन सा पुरस्कार प्रदान किया गया था?
रमन मैगसेसे पुरस्कार
श्रीकृष्ण ने पाण्डवों के लिए दुर्योधन से क्या माँगा था?
पाँच ग्राम
श्री राम चरित मानस अवधी भाषा में किसके द्वारा 16वीं सदी में रचित एक महाकाव्य है?
गोस्वामी तुलसीदास