One Liner Set - 2034

संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय कहा है? 

न्यू यार्क


संयुक्त राष्ट्र आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यालय के अनुसार किन पांच देशों में सबसे अधिक प्राकृतिक आपदाएं दर्ज की गयी है? 

अमेरिका चीन भारत फिलीपींस और इंडोनेशिया


संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले राष्ट्रपति कौन थे? 

जार्ज वाशिंगटन


संयुक्त परिवार की प्रकृति किस प्रकार की होती है? 

समाजवादी


संप्रदायिक आधार पर अल्पसंख्यक के लिए सन 1909 से चली आ रही पृथक निर्वाचन व्यवस्था को समाप्त करने का निर्णय किस वर्ष लिया गया ? 

1949