One Liner Set - 2031

संविधान के किस अनुच्छेद में यह व्यवस्था की गई है कि प्रत्येक राज्य शिक्षा के प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्त सुविधाओं की व्यवस्था करने का प्रयास करेगा 

अनुच्छेद -350 क


संविधान के किस अनुच्छेद के जरिए जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त हैं ? 

370


संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त शब्द सेक्युलर (Secular) का क्या अर्थ है? 

सभी नागरिकों को धर्म एवं उपासना की स्वतंत्रता


संविधान का 93 वाँ संशोधन सम्बन्धित है 

सरकारी नौकरियों में पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण जारी रखने से


संविधान (98 वाँ संशोधन ) अधिनियम किससे सम्बद्ध है ? 

राष्ट्रीय न्यायिक आयोग का गठन