One Liner Set - 2025

सन 1917 में रूस में हुए क्रांति के नाम के साथ वर्ष के किस मास का नाम जुडा था? 

अक्तूबर


सन 1674 में शिवाजी का राज्याभिषेक कहा पर हुआ था? 

रायगढ़


सत्याग्रह आश्रम की स्थापना सन् 1917 में अहमदाबाद में किसके द्वारा हुई थी? 

महात्मा गांधी


सत्य भगवान है और भगवान सत्य है ये वचन किसने बोला था ? 

महात्मा गाँधी


सती होना कानूनी अपराध घोषित करने वाले भारत मे अग्रेज गवर्नर जनरल थे ? 

लार्ड विलियम बैटिक