One Liner Set - 1881
13वीं सदी के अंत में किस वेनिस यात्री ने पाड्य राज्य की यात्रा की थी?
मार्को पोलो
1265 ई. में गुलाम वंश के शासक बलबन ने किन शाक्तिशाली शासकों की को नष्ट करने का प्रयास किया ?
मेवों को
12 जनवरी को कोनसा दीन मनाया जाता है?
राष्ट्रीय युवा
11 वीं सदी में कवि सोमदेव ने इन रानियों में से किसका मनोरंजन करने के लिएकथासरितसागर की रचना की थी?
सुर्यमती
11 अगस्त 1942 को पटना सचिवायल कांड में कितने नौजवान शहीद हुए थे?
7