One Liner Set - 1878
1665 ई. में पुरंदर की संधि किनके मध्य हुई?
जयसिंह और शिवाजी के मध्य
1610 से इस्ट इंडिया कंपनी के कोन से अधिकारी ने अपने कंपनी के व्यापारियों के लिये एक बस्ती बसाई थी?
जाब चारनाक
16 बिट माइक्रोप्रोसेसर यह है कि इसका मतलब है
16 पता लाइनों
16 अक्टूबर 2013 को किस भारतीय बल्लेबाज़ ने किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोडा ?
विराट कोहली
1538 में किसने दिल्ली से मुगल सम्राट हुमायूं की गद्दी छीन ली?
शेर शाह सूरी