One Liner Set - 1871

1869 ई. में स्वेज नहर के खुलने से भारत एवं यूरोप के मध्य कितनी दूरी कम हो गई?

7000 किलोमीटर


1861 ई. में किसने इंडियन मिरर नामक पत्र का प्रकाशन प्रारंभ किया?

केशवचंद्र सेन ने


1857 में पहला भारतीय विश्वविद्यालय कहा खोला गया था? 

कोलकाता


1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था?

लॉर्ड कैनिंग ने


1857 के विद्रोह में राजस्थान के कौन से ठिकाने का संघर्ष इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है - 

आउवा