One Liner Set - 1867

1939 ई. में फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना किसने की थी?

सुभाषचंद्र बोस ने


1924-30 ई. के बीच लखनऊ के आस-पास के क्षेत्रों में चल रहे किसान आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था ? 

मदारी पासी ने


1924 ई. में रूस में नई आर्थिक नीति किसने लागू की?

लेनिन ने


1923 ई. में स्वराज्य पार्टी की स्थापना देशबंधु चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरू ने कहां पर की गई ? 

इलाहाबाद में


1922 ई. में किसके द्वारा यह उद्गार व्यक्त किया गया-भारतीय संविधान भारतीयों की इच्छानुसार होगा?

महात्मा गांधी