One Liner Set - 1864

1965 में छत्तीसगढ़ का पहला सीमेंट कारखाना जामुल में स्थापित किया गया है जामुल राज्य के किस जिले में है ? 

दुर्ग


1964 में किसने बेसिक कम्प्यूटर भाषा का विकास किया था ? 

जॉन. जी. कैमी


1961 में प्रथम IIM भरत में कहाँ स्थापित किया गया था? 

कलकत्ता


1955 में इम्पीरियल बैंक का राष्ट्रीयकरण कर किस बैंक की स्थापना की गई ? 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया


1954 में भारत रत्न पुरस्कार के प्रथम प्राप्तकर्ता कौन थे? 

सी. राजगोपालाचारी