One Liner Set - 1862

1987 में एल.टी.टी.इ से जाफना का नियंत्रण लेने के लिए आई.पी.के.एफ द्वारा आपरेशन का कोड नाम क्या था ? 

ऑपरेशन पवन


1986 में स्थापित भारती सम्मान किस राज्य सरकार प्रदान किया जाता है?

उतरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा


1984 में स्वर्ण मंदिर को सिख उग्रवादियों के चंगुल से मुक्त कराने हेतु कौन-सा अभियान चलाया गया था?

ऑपरेशन ब्लूस्टार


1983 में किस व्यक्ति ने पहली बारकंप्यूटर वायरस शब्द की परिभाषा दी थी? 

कोहेन


1981 किसका अंतरराष्ट्रीय वर्ष था? 

विकलांग