One Liner Set - 1858

2011 की जनगणना अनुसार 1000 बालको पर बालिका शिशुओं की संख्या कितनी हैं ? 

894


2011 की गणना अनुसार राज्य में कुल पुलिस थानों की संख्या कितनी है ? 

121 पुलिस थाने


2008 में चंद्र मोहन से शादी करने के लिए इस्लाम में परिवर्तित हुई अनुराधा बाली ने क्या नाम अपनाया था? 

फिज़ा


2003-04 में बुनकरों के लिए जनश्री बीमा योजना शुरु की गई इस योजना में कितने वर्ष तक के बुनकरों को शामिल किया गया हैं ? 

18 से 60 वर्ष


2001 से 2011 के बीच राज्य की दशकीय वृद्धि दर में कितनी कमी आई हैं ? 

0.0576