One Liner Set - 1822

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर हरसाल कोनसा पुरस्कार प्रदान किया जाता है? 

लिन्ग्गुआपाक्स पुरस्कार


अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय स्थापित है– 

हेग में


अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों की कार्य अवधि है– 

9 वर्ष


अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण कब किया गया? 

1884 ई.


अंतरिम सरकार को किस महत्वपूर्ण पार्टी ने शुरु में तो इंकार किया बाद में इसमें शामिल होना स्वीकार किया?

मुस्लिम लीग ने