One Liner Set - 1820
अंतर्रास्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा गठित बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करता है?
केन्द्रीय वित्त मंत्री
अंतर्रास्ट्रीय मुद्रा कोष किस सम्मेलन की देन है?
ब्रेटनवुड सम्मेलन की
अंतर्रास्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
विश्व बैंक
अंतर्रास्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?
9 वर्षों का
अंतर्रास्ट्रीय नागरिक उड्डयन कार्यालय का मुख्यालय कहां है?
माट्रियल (कनाडा) में