One Liner Set - 1812
अक्षरग्राम नेटवर्क की संस्थापना किस ने की?
पंकज नरुला
अक्षर अथवा ड के विकृत रूप जैसा दिखाई देने वाला तारामंडल है-
कैसियोपिया
अक्टूबर 1959 में पंचायती राज भारत में सर्वप्रथम कहाँ आरम्भ किया गया?
राजस्थान में
अक्टूबर 1921 ई. में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का राजनीतिक सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की थी और यह सम्मेलन कहां सम्पन्न हुआ था ?
मौलाना हसरत मोहानी (आगरा)
अकेडमी पुरस्कार का पहेला समारोह टेलीविज़न पब प्रसारित किया गया था?
1953 में