One Liner Set - 1799
अन्तरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में आपस में बातचीत क्यों नहीं कर पाते है ?
वायु नहीं होने से ध्वनि का संचरण नही होता है
अन्तरिक्ष में सबसे पहले कृत्रिम उपग्रह छोडने वाला देश है -
सोवियत संघ
अन्तरिक्ष प्रौद्योगिकी के सन्दर्भ में भुवन क्या है जो हाल ही में समाचारों में था ?
इसरो का भू-पोर्टल(जियोपोर्टल ) जिसमें भारत के त्रिविम प्रतिबिम्बन की क्षमता है
अन्तरिक्ष क्षेत्र में प्रवेष करने में भारत का स्थान है -
सातवां
अन्तरराज्यीय परिषद् के सम्बन्ध में उपबंध संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित हैं?
अनुच्छेद 263 में