One Liner Set - 1787
अमृतसर लाहौर रेखा पर पाकिस्तान में पार करने से पहले अंतिम भारतीय रेलवे स्टेशन का नाम क्या है?
अत्तारी
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में किसने स्वर्ण गुंबद बनवाया था?
रणजीत सिंह ने
अमृतसर की आधार शिला किसने रखी?
गुरु रामदास
अमीर ख़ुसरो ने जिन मुकरियों पहेलियों और दो सुखनों की रचना की है उसकी मुख्य भाषा कौन-सी है?
खड़ी बोली
अमीर ख़ुसरो ने किसके विकास में अग्रणी भूमिका निभाई?
खड़ी बोली