One Liner Set - 1778

अराल सागर अवस्थित है? 

कजाखस्तान एवं उज्बेकिस्तान के बीच


अरविंद केजरीवाल किस राजनैतिक दल के नेता है? 

आम आदमी पार्टी


अरबी भाषा को UNA की सुरक्षा परिषद् द्वारा कब कार्यकारी भाषा के रूप में अपनाया गया?

1982 ई. में


अरब लीग का मुख्यालय कहां स्थित है?

काहिरा में


अरब यात्री सुलेमान ने किसे भारत का सबसे शक्तिशाली शासक बताया?

देवपाल को