One Liner Set - 1772

अलाउद्दीन खिलजी ने अपनी राजधानी कहां बनवाई?

सिरी में


अलाउद्दीन खिलजी के समय चितौड़ का शासक कौन था?

राणा रतन सिंह


अलाउद्दीन खिलजी की आर्थिक नीति की व्यापक जानकारी जियाउद्दीन बरनी की किस क्रति में मिलती है?

तारीखे फिरोजशाही में


अलाई दरवाजा सर्वाधिक प्रसिद्ध इमारत जिसे इस्लामी वास्तुकला का रत्न कहा जाता है किसके शासन काल में अलाई दरवाजे का निर्माण हुआ ? 

अलाउद्दीन खिलजी


अलवर दुर्ग दुर्ग के निर्माता कौन है? 

कोकिलदेव