One Liner Set - 1763

अहमदशाह अब्दाली ने अपने जीते हुए प्रदेश किसको सौंप दिए थे ? 

जैन खॉं


अस्मत बेगम कौन थी?

नूरजहां की माँ


अस्पतालों में दमा रोगियों को क्रत्रिम सांस के रूप में किन दो गैसों का मिश्रण दिया जाता है?

हीलियम और ऑक्सीजन


अस्थियों और पेशियों को कौन आपास में जोड़ता है?

टेडन


अस्थायी चुंबक किस पदार्थ से बनाया जाता है?

नर्म लोहा से