One Liner Set - 1755

सत्य कथन कौन-सा है? 

कोम्टे ने 1838 में समाजशास्त्र की नींव रखी थी


सतीश धवन स्पेस सेंटर कहां स्थित है?

श्रीहरिकोटा में


सतलज चिनाब और रावी किसकी सहायक नदियाँ हैं?

सिन्धु नदी की


सतजल यमुना के मैदानी भाग में किस प्रकार के प्रतिमान की प्रमुखता है ? 

तारा समान प्रतिमान की


सड़क प्रणाली में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है? 

तीसरा