One Liner Set - 1718
सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण किस देश ने 30 अक्टूबर 1961 को किया था?
रूस
समस्त हरियाणा पर अंग्रेजों का अधिकार कब हुआ था ?
1809-10 में
समस्त रेडियोएक्टिव पदार्थ क्षय होने के पश्चात् किसमें अंतिम रूप से बदल जाते हैं?
सीसा में
समष्टि अर्थशास्त्र को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?
विस्तृत अर्थशास्त्र
समय के साथ-साथ धूमकेतु में होने वाले परिवर्तन हैं -
आकार में छोटे होते हुए अन्त में विलुप्त हो जाते हैं