One Liner Set - 1709

सर सैयद अहमद खां द्वारा गठित किस संस्था द्वारा अंग्रेजी पुस्तकों का उर्दू में अनुवाद किया जाता था?

साइन्टिफिक सोसाइटी


सर थॉमस हालैंड के सभापतित्व में भारतीय औद्योगिक आयोग का गठन कब हुआ था?

1916 ई. में


सर क्रीक मुद्दे का सम्बन्ध किन देशों से है? 

भारत-पकिस्तान


सयुक्त राष्ट्र संघ भवन के क्षेत्र में कोन बिना अनुमति के प्रवेश नई कर सकता ? 

पुलिसकर्मी


सम्पाती और जटायु के पिता का नाम क्या था? 

अरुण