One Liner Set - 1707

सरकार ने अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत विस्तार (PESA) अधिनियम को वर्ष 1996 में अधिनियमित किया | कौन-सा एक उसके उद्देश्य के रूप में अभिज्ञात नहीं है ? 

जनजातीय क्षेत्रों में स्वायत क्षेत्रों का निर्माण करना


सरदार पटेल यूनिवर्सिटी कहा स्थित है? 

वल्लभ विद्यानगर


सरकार द्वारा कर्नाटक और गुजरात के लिए राहत कोष की कितनी धनराशि को मंजूरी दी गयी है? 

2100 करोड़ रूपये


सयुक्त राष्ट्र संघ ने अपना मुख्य क्षेत्र किसे निर्धारित किया ? 

विश्व शांति


सरकार द्वारा वर्ष में किये जाने वाले खर्चों पर किसके नियंत्रण को सर्वोच्चता प्रदान की गई है?

संसद के