One Liner Set - 1692
साइबेरिया मे स्थित एकेडेमगोराड नगर प्रसिद्ध है ?
विज्ञान नगर के कारण
साइबराबाद किस भारतीय शहर का उपनाम है?
हैदराबाद
सवोच न्यायालय के न्यायाधीश के लिए कम-से-कम आयु क़्य़ा है ?
35 साल
सांस्कृतिक-पश्चता के सिद्धांत के अनुसार-
अभौतिक संस्कृति की अपेक्षा भौतिक संस्कृति तेजी से बदलती है
सांस्कृतिक-पश्चता के सिद्धांत के अनुसार
अभौतिक संस्कृति की अपेक्षा भौतिक संस्कृति तेजी से बदलती है