One Liner Set - 1681

सार्क(SAARC) कहा स्थापित किया गया था? 

ढाका


साहित्य के क्षेत्र में भारत का सर्वोच्च पुरस्कार कौन-सा है?

ज्ञानपीठ पुरस्कार


साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के बाद सबसे बड़ा पुरस्कार कौन-सा है?

मान बुकर पुरस्कार


सार्क(SAARC) कब स्थापित किया गया था? 

1985


सालसा किस प्रकार का नृत्य है? 

पश्चिमी नृत्य