One Liner Set - 2407
रूपये को चालू खातों में पूर्ण परिवर्तनीय कब घोषित किया गया?
19 अगस्त 1994 को
किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में पहली बार भारतवासियों की नियुक्ति ऊंचे पदों पर की गई?
लॉर्ड विलियम बेंटिंक के
भारत का प्रथम भूमिगत परमाणु विस्फोट कहाँ हुआ?
पोखरण में
वृद्धि हार्मोन कहाँ से स्नावित होता है?
पिट्यूटरी ग्रंथि से
एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्यक है?
दो बार