One Liner Set - 2397

द टाइम्स मुख्यत: किस शहर से प्रकाशित होता है?

लंदन से


किस खाड़ी में ज्वार की सर्वाधिक ऊंचाई होती है?

फंडी की खाड़ी में


वेस्टचेस्टर कप एवं काउड्रे पार्क स्वर्ण कप किस खेल से प्रदान किए जाते हैं?

पोलो में


विनिर्माण क्षेत्र के कुल उत्पाद में लघु उद्योगों का अंश कितना है?

8.40 प्रतिशत


राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरी शोध संस्थान (NEERI) कहाँ स्थित है?

नागपुर में