One Liner Set - 2368
आर्थिक नियोजन किस सूची में है?
समवर्ती सूचि में
ग्रीनोकाईट किसका अयस्क है?
कैडमियम (Cd) का
बौद्ध संघ में प्रवेश को क्या कहा जाता है?
उपसम्पदा या प्रवज्या
माखनलाल चतुर्वेदी की कौन - सी कविता स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान चर्चित रही?
पुष्प की अभिलाषा
ओबरा किसके लिए जाना जाता है?
तापविद्युत गृह के लिए