One Liner Set - 2352

चावल के लिए कौन - सी शैवाल का जैव उर्वरक का प्रयोग लाभकारी होता है?

नील हरित शैवाल का


किस प्रकार के बैंक भारत में कृषि साख के संस्थागत स्त्रोतों में प्रथम स्थान पर है?

वाणिज्यिक बैंक


शुंग वंश के देवभूमि की हत्या कर किसनेकण्व वंश की स्थापना की?

वासुदेव


कोसोवो ने अपनी स्वतंत्रता की घोषणा किस देश से की?

सर्बिया से


केंद्र और राज्य के बीच धन के बँटवारे के संबंध में कौन राय देता है?

वित्त आयोग