One Liner Set - 2331
किस देश का राजनीतिक दलबाथ पार्टी है?
इराक का
अब तक सर्वाधिक व्यक्ति जो बतौर राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं किस राज्य से संबद्ध थे?
आंध्र प्रदेश
जिस समय केबिनेट मिशन भारत आया उस समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था?
क्लीमेंट एटली
सी. बी. आई. किस देश की गुप्तचर संस्था है?
भारत की
वेवेल प्लान की घोषणा लॉर्ड वेवेल ने कब की थी?
14 जून 1945 को