One Liner Set - 2323

सौरमंडल का सबसे छोटा उपग्रह कौन - सा है?

डीमोस


रोहिणी श्रेणी के प्रथम उपग्रह का प्रक्षेपण किस वर्ष किया गया?

1980 ई. में


तृतीय पंचवर्षीय योजना का काल क्या था?

1961-1966 ई. को


किसने कहा विदेशी राज चाहे कितना अच्छा क्यों न हो स्वदेशी राज की तुलना में कभी अच्छा नहीं हो सकता?

दयानन्द सरस्वती ने


उगादी उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?

कर्नाटक में