One Liner Set - 2250
किस एक खेलकूद व्यकितत्व को पायली एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है?
पी. टी. ऊषा
किस एक अधिकार को डॉ.बी आर अम्बेडकर द्वारा संविधान की आत्मा कहा गया है ?
संवैधानिक उपचार का अधिकार
किस आन्दोलन संत विनोबा भावे द्वारा सन् 1951 में आरम्भ स्वैच्छिक भूमि सुधार आन्दोलन था?
भूदान आन्दोलन
किस अभिनेत्री ने लगातार तीन वर्ष सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता?
शबाना आजमी
किस अन्तर्राष्ट्रीय चैमिप्यनशिप में थॉमस कप दिया जाता है?
बैडमिण्टन