One Liner Set - 2239
किस मंत्रालय ने नीली क्रांति:मत्स्य पालन का समन्वित विकास और प्रबंधन योजना का प्रस्ताव दिया है?
कृषि मंत्रालय
किस भारतीय संस्थान ने सौर ऊर्जा संचालित माइक्रोग्रिड पर अनुसंधान और विकास के लिए एक अमेरिकी सैन्य अनुबंध प्राप्त किया है?
आईआईएससी(IISc) बेंगलुरू
किस भारतीय राज्य में सोनपुर मेला प्रारंभ हो गया है?
बिहार
किस भारतीय राज्य ने अपना प्रथम पेट-कोक(पेट्रोलियम कोक) आधारित बिजली संयंत्र प्रारंभ करने की योजना बनाई है?
केरल
किस भारतीय राज्य को पोलो खेल का उदगम माना जाता है?
मणिपुर