One Liner Set - 2234
किस व्यक्ति को यूनाइटेड नेशंस चैंपियंस ऑफ द अर्थ पुरस्कार विजेता के रूप में घोषित किया गया है ?
शेख हसीना
किस व्यक्ति को बेस्ट परफॉर्मिंग ब्यूरोक्रेट्स अफ्फेक्टिंग सेक्टर ट्रांसफॉर्मेशन-स्टेट अवार्ड का विजेता घोषित किया गया है?
के. विजयानंद
किस व्यक्ति के अनुरोध पर मालवीयजी ने उनके हिन्दी अंग्रेजी समाचार पत्र हिन्दुस्तान का 1887 से सम्पादन करके दो ढाई साल तक जनता को जगाया?
राजा रामपाल सिंह
किस विकेटकीपर ने विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं?
नयन मोंगिया
किस वायसराय के साक्ष गांधीजी के समझौता हस्ताक्षर के बाद सविनय अवज्ञा आंदोलन को स्थगित कर दिया गया?
लॉर्ड इरविन के