One Liner Set - 2231
किस सरकार ने दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ओखला पक्षी अभयारण्य के आसपास पर्यावरण के प्रति संवेदनशील क्षेत्र (ESZ) का सीमांकन पूरा कर लिया है
भारतीय केंद्र सरकार
किस समूह के ऊर्जा की बचत और ऊर्जा दक्षता सहयोग पर समझौता ज्ञापन को हाल ही में भारत सरकार द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है?
सार्क(SAARC)
किस संस्था ने चार ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों के लिए मंजूरी दे दी है?
नागर विमानन मंत्रालय
किस संवैधानिक पदाधिकारी को उनके पद से पदच्युत करने के लिए महाभियोग की प्रक्रिया का पालन आवश्यक नहीं है?
संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष
किस शिलालेख में अशोक ने घोषणा की सभी मनुष्य मेरे बच्चे है ?
प्रथम पृथक शिलालेख में