One Liner Set - 2228

किसके द्वारा रचित चरक संहिता एक प्रसिद्ध आयुर्वेद ग्रन्थ है? 

चरक


किसके द्वारा 1917 में मणिपुरी नृत्य को शांतिनिकेतन में प्रवेश दिलाने के बाद यह पूरे देश में लोकप्रिय हो गया? 

रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा


किसके जन्म-दिवस पर शहर में पॉलीथीन की थैलियों के प्रयोग पर पूर्ण निषेध लागू हो गया? 

महात्मा गाँधी


किसकी कप्तानी में सचिन तेंडुलकर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी? 

के. श्रीकांत


किस-किस ने भारत के उप-राष्ट्रपति का पद सम्भाला है ? 1. मोहम्मद हिदायतुल्ला 2. फखरूद्दीन अली अहमद 3. नीलम संजीव रेड्ड़ी 4. शंकर दयाल शर्मा 

1 और 4