One Liner Set - 2226

किसने सबसे पहले 600 टेस्ट क्रिकेट लिए? 

शेन वार्न


किसने भारतीय उपग्रह टेलीविजन प्रसारण में क्रान्ति का सूत्रपात किया? 

सुभाष चन्द्र बोस


किसने अपना पहला बड़ा इंग्लिश बिलियर्ड्स खिताब भारतीय राष्ट्रीय बिलियडर्स चैम्पियनशिप के रूप में 1982 में जीता? 

गीत सेठी


किसने 1983 क्रिकेट् विश्व कप मे भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करी और भारत को विश्व कप का गौरव प्राप्त कराया? 

कपिल देव


किसको कर्नाटक शैली का पिता कहा जाता है ? 

पुरंदर दास को