One Liner Set - 2207

गाँधी जी ने सभी परिस्थितियों में किसका पालन किया था? 

अहिंसा और सत्य


गाँधी जी ने ब्रिटिश सरकार द्वारा भारतीयों पर लगाये गये नमक कर के विरोध में कोनसा सत्याग्रह चलाया था? 

नमक सत्याग्रह


गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए आठ केंद्रीय मंत्रालयों ने एक संयुक्त सहमति पत्र (एमओयू) पर 30 जनवरी 2016 को हस्ताक्षर किए हैं इनमें कौन सा मंत्रालय शामिल नहीं है? 

उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय


गंगा एक्शन प्लान की शुरुआत कब हुई? 

अप्रैल 1985


खेल के नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट कहा पर स्थित है? 

पटियाला