One Liner Set - 2173

नेशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी किस नगर में स्थित है? 

शादनगर


नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने किस परियोजना हेतु फंड जारी करने पर रोक लगाई है? 

नमामि गंग


नेपाल की राजधानी कोनसी है? 

काठमांडू


नीमूचणा घटना कब हुई थी ? 

14 मई 1925 ई. को


नीचे दिए गए राज्यों को भारत संघ के सम्पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त होने का सही कालानुक्रम कौन-सा है ? 

नागालैण्ड़ -हरियाणा -सिक्किम -अरूणाचल प्रदेश